मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

 मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

आज का समय पूरी तरह से digital होने के कारण लोग अपना आधे से अधिक काम ऑनलाइन के माध्यम से करना ही पसन्द करते है क्यू की इसकी वजह से उनका पैसा और समय दोनो बच जाता है लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो mobile se money transfer kaise karte hai इसके बारे में नहीं जानते है।

जिस वजह से उन्हें बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ती है या दूसरी की मदद से money transfer करवाना पड़ता है जिसके लिए उन्हें अपने कुछ पैसे भी़ खर्च करने पड़ते है।

मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

पिछले कुछ सालो में भारत में बहुत लोग ने इंटरनेट का इस्तेमाल करना सुरु किया है जिसकी वजह से बैंकिंग ने भी़ अपने system में बहुत से advance features जोड़े है जिस की मदद से लोग अब घर बैठे भी़ अपने mobile se money transfer करते है ।

आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट इतना सस्ता है कि हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है जिसे देख कर बहुत सारी ऐप बनाने वाली कंपनियों ने इसका फायदा उठाते हुए बहुत से ऐप बनाए है जिसकी मदद से आप digital transfer कर सकते है।

इन सभी app की मदद से आप बहुत सारे digital money transfer कर सकते है जैसे कि अपने मोबाइल का रिचार्ज बिजली का बिल , टीवी केबल का बिल, गैस का बिल और भी बहुत से बिल के भुगतान कर सकते है ।

आज हम आप सभी को 5 best money transfer app के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजे सकते है ।

और अगर इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ और समझ लेते है तब उसके बाद आपको ये गूगल पर Money transfer near me ऐसा ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

Mobile se money transfer kaise kare .

यदि आप digital payment करना चाहते है तो आप को इसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है क्यू की यह पैसे का मामला होता है वैसे तो मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान तरीका होता है लेकिन इसके लिए आप को कुछ बातो का ध्यान रखना है ।

1.Bank account 

2. Bank account से लिंक मोबाइल नंबर 

3. Debit card या credit card 

4. Mail id 

5. Money transfer app


यदि आप के पास ऊपर बताई गई चीज है तो आप बहुत ही आसानी से online money transfer services का इस्तेमाल कर सकते है ओह भी़ घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ।

Best mobile app for money transfers.

1. Google pay 


यदि हमें कुछ भी़ चीज़ के बारे में जानना होता है तो सबसे पहले हम google कर के उसके बारे में जानकारी लेते है और हम जैसे बहुत से लोग है जो google का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से इनके पास एक बहुत बड़ी जनता है जिस बात को ध्यान में रखते हुए इन्होंने google pay को बनाया है ।

Google एक बहुत बड़ी कम्पनी होने के कारण इन्होंने अपनी सर्विस को बहुत ही सरल और सिक्योर बनाया है google pay UPI ( Unified Payments Interface ) पर आधारित है और इसमें सभी को  multiple security का भी़ ऑप्शन मिलता है जिस से इसपे भरोसा करना आसान होता है।

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है तो इससे आप का समय और थोड़ा पैसा भी बच जाता है अब आप के मन में विचार आयेगा money transfer करने से हमारा पैसा कैसे बचता है तो आप को बता दु अगर आप google pay  se online money भेजते है तो उसके पीछे आप को रिवॉर्ड मिलता है ।

अगर आप ने 5000 रुपए किसी को भेजे है तो उसके पीछे आप को 100 रुपए तक का फायदा होता है इसी तरह से अलग अलग ऑफर इस ऐप में आते रहते है ।

मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

Google pay पर अकाउंट कैसे बनाएं ।

अगर आप ने अभी तक गूगल पे पर अकाउंट नहीं बनाया है तो नीचे बताए गए स्टेप्स तो फॉलो करे ।

1. आप को अपने मोबाइल पे google playstore को open करना है और Search में लिखना है google pay और install करना है।

2. App को open करके इसके बाद आप ने जो नंबर बैंक में दिया है उस नंबर से login करना है ।

3. जैसे ही आप अपनी जानकारी इस ऐप पर सबमिट करेगे आप को एक sms आएगा जिसमे कोड होगा उसे verify करना है ।

4. अब आप को सबसे ऊपर की तरफ add bank account इसे क्लिक करना है ।

5. यह पर आप से जो भी़ जानकारी मांगी जाए उसे पूरा भरे इसके बाद आप का बैंक अकाउंट गूगल पे से जुड़ जायेंगे ।

6.  इस ऐप का इस्तेमाल करके अब आप किसी भी़ बैंक में पैसे भेजे सकते है। 

Google Pay App इस्तेमाल करने के फायदें.

 1. Google pay से आप अपने utility bill भर सकते है .

2. Cash back जीत सकते है ।

3. पैसे भजे या ले सकते है ।

4. Online shopping भी़ कर सकते है ।


2. BHIM APP 

Bhim app इसे भारत के prime minister श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 30 दिसंबर 2016 को मार्केट में लॉन्च किया गया था इसका उदेस्य भारत में cashless transaction को बढ़ावा देने के लिए किया गया है और इसके सहायता से भारत में digital payment mode और तेजी से आगे बढ़े इस लिए बनाया गया है ।

Bhim app जो की एक भारतीय ऐप होने के कारण इसे 12 भाषाओं में बनाया गया है जिससे हर कोई इसका इस्तेमाल कर सके बिना किसी परेशानी के और भारत सरकार द्वारा इस ऐप को बहुत ही तेज और सुरक्षित बनाया गया है ।

इस ऐप में आप एक बार में 20 हजार तक रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते है और पूरे दिन के अन्दर दोगुना यानि 40 हजार रुपए भेज या ले सकते है।

मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

BHIM APP पर अकाउंट कैसे बनाएं ।

1. इसके लिए आप को अपने मोबाइल में google playstore open करना है और उप्पर Search में लिखना है bhim app और इसे install करना है ।

2. जैसे ही यह ऐप install होता है उसके बाद इसे open करना है ।

3. अब register का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और नाम डालना है।

4. और यही पर आप का email id डालना है जिससे आप लोगों करेगे उसके बाद submit करना है ।

5. अब आप को एक OTP आया होगा इसे verify कर के submit करना है इसके बाद बैंक अकाउंट जोड़ना है।

Bhim App इस्तेमाल करने के फायदें.

1. इससे आप किसी भी़ मोबाइल नंबर पर पैसे भजे सकते है ।

2. अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते है ।

3. Mobile Phones bill, TV cable , light bill और भी़ बिल का भुगतान कर सकते है।

4. Bhim app से ऑनलाइन शॉपिंग भी़ कर सकते है 

5. तेज़ी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भजे सकते है ।


3. Phonepe app

Phonepe app को दिसंबर 2015 में लॉन्च किया गया था और यह ऐप भी़ UPI ( Unified Payments Interface ) पर चलता है और इस ऐप को 11 भाषाओं में बनाया गया है ताकि हर कोई इसका इस्तेमाल कर सके ।

इस ऐप का इंटरफेस इतना सरल बनाया गया है की हर कोई इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सके और इस ऐप में आप को बहुत सारे नए ऑफर मिलते रहते है।

मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

PhonePe App इस्तेमाल करने के फायदें

1. Phonepe इस ऐप से आप Gass bil, mobile bill,  electricity bil, Dish Recharge, online Shopping बहुत ही आसानी से कर सकते है ।

2. Insurance खरीद सकते है ।

3. सोना खरीद सकते है ।

4. Fast and secure 

5. Phonepe पर आप अलग अलग गेम भी़ खेल सकते है ।

6. बैंक की लाइन से बचना और अपना समय बचाना।


Phonepe APP पर अकाउंट कैसे बनाएं ।

1. इसके लिए आप को अपने मोबाइल में google playstore open करना है और उप्पर Search में लिखना है phonepe और इसे install करना है ।

2. जैसे ही phonepe install होता है उसके बाद इसे open करना है ।

3. अब register का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और नाम डालना है।

4. और यही पर आप का email id डालना है जिससे आप लोगों करेगे उसके बाद submit करना है ।

5. अब आप को एक OTP आया होगा इसे verify कर के submit करना है इसके बाद बैंक अकाउंट जोड़ना है।


4. Paytm app

Paytm की शुरूवात vijay sharma ने अगस्त 2010 को कि और यह भी़ एक भारतीय कम्पनी हैं जिसको भारत में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है और यह ऐप आप को android or iOS दोनो में इस्तेमाल करने को मिलता है ।

Paytm को RBI ( reserved bank of india ) द्वारा मान्यता प्रात है जिससे यह paytm bank के नाम से चलाते है और यहां पर customer 1 लाख रुपए तक जमा कर सकते है अपने saving or current account में जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल किसी भी़ चीज़ के लिए कर सकते है ।

मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

Paytm App इस्तेमाल करने के फायदें

1. सीधे अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेजे ।

2. अपने बकाया बिल और मोबाइल रिचार्ज करे ।

3. किसी भी़ जहग scan and pay करे ।

4. Free में zero balance saving account खोले।

5. अपने credit card के cibil score check करे ।

6. बहुत से cashback जीते ।


Paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं ।

1.इसके लिए आप को अपने मोबाइल में google playstore open करना है और उप्पर Search में लिखना है paytm और इसे install करना है ।

2. जैसे ही paytm install होता है उसके बाद इसे open करना है ।

3. अब register का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और नाम डालना है।

4. और यही पर आप का email id डालना है जिससे आप लोगों करेगे उसके बाद submit करना है ।

5. अब आप को एक OTP आया होगा इसे verify कर के submit करना है इसके बाद बैंक अकाउंट जोड़ना है।


5. FreeCharge app 

Freecharge भी़ एक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला एप्लीकेशन है इस ऐप को सितम्बर 2015 में लॉन्च किया गया था तब इस ऐप को बहुत अधिक लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है क्यू की उस समय यही एक ऐसा ऐप था जो रोजाना न्यू ऑफर लाया करता था जिस कारण इसका इस्तेमाल बहुत किया जा रहा था ।

जैसे कि आप सभी को पता हैं अगर आप को मार्केट में अपना नाम बनाए रखना है तो उसके लिए आप को हमेशा तैयार रहना होता है वरना competion बहुत high होजाता है इस समय भी़ freecharge के google playstore पर 10million से भी़ अधिक download है ।

मोबाइल से money transfer कैसे करे ।

FreeCharge App इस्तेमाल करने के फायदें

1. Online payment करने में आसानी होती है ।

2. Credit card का payment कर सकते है ।

3. Freecharge से आप Mutual fund में भी़ invest कर सकते है ।

4. scan and pay करे का भी़ ऑप्शन मिलता है ।

5. हर payment करने के बाद gift card मिलता है ।

6. बहुत ही कम document में loan भी़ मिल जायेगा ।

7. Freecharge में कुछ ही मिनट में FD ( fixed deposit ) करे जो axis bank से जुड़ा हुआ है।


Freecharge पर अकाउंट कैसे बनाएं ।

1. अगर आप android phone इस्तेमाल कर रहे है तो  google playstore open करना है और उप्पर Search में लिखना है freecharge और इसे install करना है ।

2. जैसे ही freecharge install होता है उसके बाद इसे open करना है ।

3. अब register का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और नाम डालना है।

4. और यही पर आप का email id डालना है जिससे आप लोगों करेगे उसके बाद submit करना है ।

5. अब आप को एक OTP आया होगा इसे verify कर के submit करना है इसके बाद बैंक अकाउंट जोड़ना है।

तो दोस्तो आप इसमें से किसी भी़ एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है सारे ऐप safe and secure है  मुझे उम्मीद है यह पोस्ट पढ़ कर आप समझ गए होंगे mobile se money transfer kaise karte hai और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ इसे share करे और यही इससे रिलेटेड कोई भी़ सवाल होंगे तो comment करे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Best insurance company

iPhone Vs Android Phone – कौन सा phone सबसे बेहतर है?

5 Best Online Money Transfer Apps & e-Wallets in India in hindi